यूपी : MSP पर धान बेचने के लिए किसान को देनी पड़ी रिश्वत, डीएम ने किया खुलासा

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला देखने को मिला हैं, दरअसल कानपुर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने मंगलवार को घाटमपुर राजकीय धान खरीद का निरीक्षण करने पहुँचे,निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने धान खरीद रजिस्टर में नोट किसानो के नंबर मांग कर उनसे बात की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। किसानो ने डीएम को बताया की एमएसपी पर धान बेचने के एवज में उनसे केंद्र प्रभारी ने 250 रुपये प्रति कुंतल की वसूली की है।

इस बात का खुलासा होने पर डीएम अलोक तिवारी ने धान क्रय केंद्र के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई,तत्काल ही केंद्र प्रभारी और सहायक प्रभारी के खिलाफ फ़ौरन FIR दर्ज कराने का आदेश दिया।वहीं इस घटना का विडिओ वायरल तेजी से वायरल हो रहा हैं,2 मिनट 20 सैकंड के इस वीडियो में कानपुर डीएम और किसानों की बातचीत रिकॉर्ड है।

मिली जानकारी के मुताबिक, घाटमपुर के कुटरा मकंदपुर में राजकीय धान क्रय केंद्र बनाया गया है। इस क्रय केंद्र की डीएम को काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थी। शिकायते मिलने के बाद डीएम ने क्रय केंद्र का निरीक्षण किया।डीएम ने केंद्र प्रभारी सुबोध कुमार और सहायक प्रभारी बिंदू सिंह से स्टॉक रजिस्टर मांगा। रजिस्टर डीएम के सामने उपलब्ध नहीं कराया गया। इसके बाद डीएम ने केंद्र प्रभारी से नमी मापक यंत्र के संबंध में जानकारी ली, जिसका वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

धान क्रय केंद्र पर धान बेच चुके किसानों से डीएम ने फोन पर बात कर यह जानने का प्रयास किया कि किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की कठिनाई तो नहीं हुई। किसान कोहना प्रसाद ने बताया कि धान खरीद केंद्र पर उनका 39 कुंतल धान खरीदा गया। लेकिन इसके बदले में क्रय केंद्र के प्रभारी को 250 प्रति कुंतल देना पड़ा है।

LIVE TV