यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने 75 जिलों के धर्मगुरुओं से मांगी कोरोना लड़ाई में मदद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस वक्त कोरोना को लेकर सख्ती से पेश आ रहे हैं. उनका एक्शन मोड देखकर उत्तर प्रदेश के सभी अधिकारियों के लिए उन आदेशों का पालन करना अनिवार्य हो गया है जिनके लिए उन्होंने कहा है. सभी विधायकों और सांसदों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद अब उन्होंने 75 जिलों से धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. इसमें विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद मांगी. उनसे सभी धर्मगुरुओं से आगे आकर कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग करने और इसके प्रति जागरूकता लाने में सहयोग की अपील की है. उन्होंने धर्मगुरुओं से कहा कि वह लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग दें.

सीएम

 

 

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश से सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इसमें उनसे 15 अप्रैल के बाद खत्म हो रहे लॉकडाउन के खुलने पर भीड़ को लेकर दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगर भीड़ एकत्र होना शुरू हो गई तो कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किए गए हमारे सारे प्रयासों पर पानी फिर जाएगा. उन्होंने इस मामले में सभी के सुझाव मांगे हैं.

पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद करेंगे ऑनलाइन चेस में दुनिया भर के खिलाड़ियों से मुकाबला, दान जाएगा ‘पीएम केयर्स’ में

इस वीडियो कांफ्रेंस में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यामिता मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और उन्होंने हमें राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों और उठाए गए कदमों के बारे में बताया. ये वीडियो कांफ्रेंस करीब एक घंटे तक चली.

 

LIVE TV