यूपी सरकार कर रही बड़ी तैयारी, मिल सकती है मुफ्त कोरोना वैक्सीन

22 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार जनता को एक बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी कर रही है। उम्मीद जतायी जा रही है कि, यूपी सरकार बजट में कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ अलग प्रावधन कर सकती है। इसे लेकर काफी मंथन भी किया गया लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया. 

उत्तर प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य हैं जहां अभी तक सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं. 18 फरवरी यानी गुरुवार तक यूपी में कुल 3,00,37,025 सैम्पल की जांच पूरी की जा चुकी है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी कि, यूपी ने सैम्पल जांच के मामले में तीन करोड़ का आंकड़ा पाकर देश में कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने ने कहा कि, प्रदेश में बीते 24 घंटे में कुल 1,20,384 सैम्पल की जांच की गई। 

यूपी में 2,587 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 692 लोग होम आइसोलेशन में हैं वहीं 211 लोग निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं। इसके अलावा मरीज अपना ईलाज एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में भी करा रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, आज 18 फरवरी .यानी मंगलवार को वैक्सीन की डोज फ्रंट लाइन कर्मियों को लगाई गई है। छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को एक और मौका देते हुए कल 19 फरवरी को वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जाएगा। इसी दौरान 22 फरवरी को भी फ्रंट लाइन कर्मियों को वैक्सीन लगाने का कार्य भी किया  जाएगा।

उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश लगभग 10 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंट लाइन कर्मियों के वैक्सीनेशन का कार्य करने वाला देश में पहला राज्य है। उन्होंने बताया कि ‘मेरा कोविड केन्द्र’ ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा 05 किलोमीटर के दायरे में स्थित कोविड-19 जांच केन्द्र की जानकारी प्राप्त की जा सकती है तथा जांच का परिणाम डीजी एमएचयूपी वेबसाइट पर स्मार्ट फोन के माध्यम से जाना जा सकता है। 

LIVE TV