यूपी चुनाव : पहले चरण के लिए अब तक 10 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
लखनऊ| यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन मंगलवार को जहां सिर्फ एक प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया, वहीं दूसरे दिन नौ प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया। अब तक कुल 10 पर्चे भरे जा चुके हैं।
यूपी विधानसभा चुनाव
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने यह जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि बागपत, गढ़मुक्ते श्वर, छर्रा, छाता, खेरागढ़, बाह, सिरसागंज, अलीगंज तथा एटा में एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
उन्होंने बताया कि विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के लिए भी दाखिल नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 64 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए।
गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक क्षेत्र से 17 प्रत्याशी, कानपुर स्नातक क्षेत्र से 15, बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र से नौ, इलाहाबाद-झांसी शिक्षक क्षेत्र से आठ तथा कानपुर शिक्षक क्षेत्र से 15 प्रत्याशी अब मैदान में रह गए हैं।