यूपी में शिवसेना लड़ेंगी पंचायत चुनाव, इच्छुक लोगों से मांगे आवेदन,मैनेजमेंट सीखने के लिए पदाधिकारी जाएंगे महाराष्ट्र

उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में आम आदमी के बाद अब शिवसेना ने भी चुनाव लड़ने का फैसला लिया हैं,पंचायत चुनाव की समीक्षा बैठक में राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए बताया कि जिले स्तर के अधिकारियों और पदाधिकारियों से आवेदन मांगने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही प्रदेश पदाधिकारियों को चुनाव प्रबंधन के गुर सीखने के लिए महाराष्ट्र भेजा जाएगा। आप बता दें कि बीते दिनों आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है।

प्रदेश कार्यालय पर किया गया पंचायत चुनाव का मंथन

लखनऊ में सरोजनी नगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर शिवसेना प्रदेश इकाई की बैठक हुई। जिसमें पंचायत चुनाव की समीक्षा की गई। बैठक में शिवसेना राज्य प्रमुख अनिल सिंह ने कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव की दमदारी के साथ तैयारी की जा रही है। जनपद वार समीक्षा कर प्रभारी नियुक्त किए जा रहे हैं। सभी जनपदों से आवेदन मांगे जा रहे हैं।

मैनेजमेंट सीखने के लिए पदाधिकारी जाएंगे महाराष्ट्र

अनिल सिंह ने बताया कि आगामी सप्ताह में शिवसेना प्रतिनिधि मंडल महाराष्ट्र में संगठन के शीर्ष नेताओं से भेंट कर चुनाव प्रबंधन की तैयारी से अवगत कराएगा। जिससे राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा चुनाव में दौरे व बैठक सुनिश्चित किए जा सकेंगे। साथ ही प्रदेश पदाधिकारियों को चुनाव प्रबंधन के गुर सीखने के लिए महाराष्ट्र भेजा जाएगा।

LIVE TV