यूपी में वैक्सीनेशन की पॉलिसी में बड़ा बदलाव, अब रजिस्ट्रेशन कराना हुआ अनिवार्य

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन की पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रदेश में अब 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको एक तरीख दी जाएगी जिसके में आपको वैक्सीन लगवानी है।बता दें कि इससे पहले 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अनिवार्यता नहीं थी। ये फैसला गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना स्थिति का जायजा लेने के लिए मुरादाबाद और बरेली दौरे पर हैं। दौरे में उन्होंने मुरादाबाद पहुंचकर कलेक्ट्रेट मुशायरा ग्राउंड के सभागार में बने कोविड-19 सेंटर का निरिक्षण किया। साथ ही जिले में कोरोना के नियमों और कुछ जरूरी दिशा निर्देश अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए।

LIVE TV