यूपी में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, एक और पार्टी ने छोड़ा साथ

यूपी में बीजेपीमऊ । उत्‍तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। यूपी में बीजेपी का साथ पहले ही अपना दल ने छोड़ दिया था। वहीं अब एक और दल भारतीय समाज पार्टी, जिसके बारे में खबरें थीं कि वह नौ जुलाई को बीजेपी में विलय करेगी, ने भी भाजपा का दामन छोड़ दिया है। अब खबर है कि भासपा और भाजपा का विलय नहीं होगा।

यूपी में बीजेपी

एक न्‍यूज वेबसाइट ने यह दावा किया है कि भासपा के अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने उन सभी खबरों को खारिज कर दिया है जिसमें ये दावे किए जा रहे थे कि 9 जुलाई को भाजपा और भासपा का विलय होगा। वेबसाइट के मुताबिक ओमप्रकाश राजभर ने बताया है कि वह अपनी पार्टी का विलय भाजपा ने नहीं करने वाले हैं।

ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि वे अपने झण्डे और चिन्ह के साथ ही चुनाव लड़ेंगे और पूर्वांचल की 150 सीटों पर कब्ज़ा भी करेंगे। यूपी में हमारे गठबंधन की सरकार बनेगी।

LIVE TV