यूपी में प्लाज्मा थैरेपी को मिला बढ़ावा, KGMU से जुड़ेंगे 25 प्लाज्मा बैंक

लखनऊ। देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी रोकथाम के लिए कोरोना से ठीक हुए मरीज से प्लाजा लेकर कोरोना के मरीजों को इलाज किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्लाज्मा थैरेपी को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिलों में मरीजों को समय रहते इसकी उपलब्धता के लिए सरकार ने प्रदेश के 25 निजी और सरकारी मेडिकल कालेजो में प्लाज्मा बैंक बनाने का फैसला किया है। इसके लिये किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (के.जी.एम.यू) को नोडल सेंटर को नामित किया गया है।


प्रदेश में राहत कि बात यह है कि कोरोना सक्रंमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़े प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। सिर्फ लखनऊ की बात करें तो 55 हजार से अधिक मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दे चुके है। वहीं अब प्लाजमा थैरेपी से अन्य कोरोना मरीजों को ठीक करने पर जोर दिया जा रहा है। इसी के चलते प्रदेश में सरकारी और निजी मेडिकल कालेजों के ब्लड बैंको में प्लाजमा बैंक बनाए जा रहे हैं। मानक निर्धारण की जिम्मेदारी के.जी.एम.यू को सौंपी गयी है।

ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की अध्यक्ष डा. तूलिका चंद्रा के कहा कि इस फैसले से राज्य में हजारों यूनिट प्लाज्मा संग्रह किया जा सकेगा। इसको लेकर जल्द ही स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाएगी।

LIVE TV