यूपी में चार आईएएस, तीन आईपीएस समेत 14 अफसरों के तबादले

यूपी में तबादले लखनऊ। यूपी में तबादले के क्रम में गुरुवार को फिर कई अफसरों को बदला गया । प्रदेश सरकार ने चार आईएएस, तीन आईपीएस समेत 14 अफसरों के तबादले कर दिए हैं। आईएएस कमलेश कुमार प्रशासन एवं प्रबंध अकादमी के महानिदेशक बनाए गए हैं। आईएएस मोनिका एस गर्ग को रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग का प्रमुख सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया। आईएएस जगदीश प्रसाद को संस्कृति विभाग का विशेष सचिव बनाया गया। वहीं श्रीश चंद्र वर्मा ग्राम्य विकास विभाग के विशेष सचिव बनाए गए हैं।

जिन तीन आईपीएस के तबादले किए गए हैं,  उनमें गोपाल गुप्ता पुलिस महानिदेशक, कारागार, प्रशासन एवं सुधार सेवाएं बनाए गए हैं। डॉ देवेंद्र सिंह चौहान अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी लखनऊ और डॉ संजय एम तरडे अपर पुलिस महानिदेश पीटीएस गोरखपुर बनाए गए हैं।

यूपी में तबादले : दो पीपीएस भी बदले

दो पीपीएस अफसरों के भी तबादले किए गए हैं। इनमें राम नेवास को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं निदेशालय का विशेष सचिव बनाया गया। वहीं, अरुण कुमार को लखनऊ विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है।

पांच एएसपी के भी तबादला किया गया है। नेपाल सिंह गाजियाबाद में 47वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक बने हैं।  सुनीता सिंह एएसपी मध्‍यांचल विद्युत वितरण निगम, आशुतोष मिश्रा एएसपी मॉडर्न कंट्रोल रूम इलाहाबाद, कुशहर एसएसपी सतर्कता अधिष्‍ठान लखनऊ और सत्यपाल सिंह एएसपी पीटीएस गोरखपुर बनाए गए हैं।

LIVE TV