यूपी में कोरोना हुआ बेकाबू, तोड़े अब तक के सारे रिकोर्ड

लखनऊ। कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है । देश में रोजना 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे है जिसके चलते लोगो को जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। यूपी में शनिवार को अब तक आये कोरोना के आंकड़ो से सबसे ज्यादा कोरोना मामले के आंकड़े सामने आये। वहीं सूबे के मुख्यमंत्री लगातार कोरोना महामारा को रोकने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या बढाकर एक लाख रोजाना करने तथा हर दस दिन में दस लाख टेस्टिंग किट लेने पर जोर दे रहे है।

अपर मुख्य सचिव नगर विकास मनोज कुमार और अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास आलोक टण्डन ने शनिवार को बताया कि यूपी में कोरोना ने की रफ्तार काफी तेज हो गई । प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 2712 कोरोना संक्रमित मिले थे। लेकिन शनिवार को इनकी संख्या 2984 हो गई है। प्रदेश में अब तक 39903 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि 1390 ने दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 22452 एक्टिव केस हैं। वहीं राजधानी लखनऊ में एक दिन 429 नए मामले सामने आये है । प्रदेश में अब तक कोरोना से 1387 लोगों की दुखद मौत हो चुकी है।

अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास आलोक टण्डन ने बताया कि योगी ने रैपिड एन्टीजन टेस्ट की संख्या को बढ़ाकर एक लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जाने की आवश्यकता जताई । टेस्टिंग क्षमता विकसित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रति 10 दिन में 10 लाख टेस्टिंग किट प्राप्त की जाएं । उन्होंने आरटीपीसीआर तथा रैपिड एन्टीजन टेस्ट के द्वारा मेडिकल टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाने तथा सोमवार 27 जुलाई तक कुल टेस्ट की संख्या को एक लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे । उन्होंने मुख्य सचिव तथा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को शनिवार कानपुर नगर तथा झांसी एवं रविवार को प्रयागराज तथा मिर्जापुर मण्डलों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की मौके पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यह समीक्षा बैठक मेडिकल कॉलेज अथवा स्वास्थ्य केन्द्र में की जाए।

योगी ने निर्देश दिए कि इन समीक्षा बैठकों की रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने समीक्षा बैठक में निर्देशित बिन्दुओं पर कार्ययोजना तैयार करने एवं सम्बन्धित मण्डलायुक्त द्वारा अपने मण्डल के प्रत्येक जनपद में उन्हें लागू कराने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने इन मण्डलों में जनपदवार तैनात नोडल अधिकारियों को अपने प्रभार वाले जनपद में पांच दिन कैम्प करके इन व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कराने के निर्देश भी दिए हैं।

उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को राज्य में विशेष स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन अभियान के तहत नगर विकास, ग्राम्य विकास तथा पंचायतीराज विभागों द्वारा सघन रूप से स्वच्छता सम्बन्धी गतिविधियां सम्पादित की जाए। बता दें, कि बीते 24 घंटे की जो सैंपल टेस्ट रिपोर्ट आई है, वह राजधानी लखनऊ के लिए बेहद ही खतरनाक है। लखनऊ में 24 घंटे में 429, बलिया में 174, कानपुर में 171, वाराणसी में 164 व गाजियाबाद में 101 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। श्रावस्ती प्रदेश का ऐसा जिला है, जहां पर बीते 24 घंटा में एक भी संक्रमित नहीं मिला है।

LIVE TV