यूपी में कोरोना से सबसे ज्यादा नोएडा प्रभावित, पूरा सेक्टर सील

ग्रेटर नोएडा:भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रेटर नोएडा से अल्फा – 1 सेक्टर के बी बलॉक में कोरोना का मामला सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है। टीम ने सेनेटाइजेशन का काम तेज कर दिया है। सेक्टर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

कोरोना का मामला सामने आने के बाद डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर सेक्टर को तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी 24 मार्च तक सुबह 7:00 बजे तक सील कर दिया गया है. जिलाधिकारी बीएन सिंह स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण करते हुए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मुंबई में कोरोना वायरस से पीड़ित 56 साल के एक शख्स की मौत हो गई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 2 पहुंच गई है. देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं. यहां अब तक 74 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है.

LIVE TV