
लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा,लगातार कोरोना सक्रंमित आंकड़ो में उछाल देखने को मिल रहा है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद नें बताया कि पिछले 24 घंटे में 1685 नए मामले सामने आये है। प्रदेश में एक्टिव मामलो की संख्या 14628 हो गई है। अब तक 25743 लोगो पुरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है। वहीं इस महामारी से अब तक 1012 लोग दम तोड़ चुके है।

मंगलवार के प्रदेश में 43,302 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। इस प्रकार प्रदेश में अबतक 12,77,241 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। वहीं बात करे लखनऊ की तो पिछले 24 घंटे में 198 नये मामले सामने आये है।