यूपी में गठबंधन नहीं अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

यूपी में कांग्रेसबस्ती । उत्‍तर प्रदेश में 27 सालों से सत्‍ता का वनवास झेल रही कांग्रेस का दावा है कि वह 2017 में होने वाले प्रदेश विधानसभा के चुनाव में अकेले दम पर  सत्‍ता में आएगी। यह दावा कांग्रेस के यूपी अध्‍यक्ष राज बब्‍बर ने बस्‍ती में किया।  उन्‍होने कहा कि यूपी में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी और किसी भी राजनीतिक दल से समझौता नहीं करेगी।

राज बब्बर यहां कांग्रेस की यात्रा के साथ पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का 27 वर्ष का वनवास अब समाप्त होने वाला है।

उन्‍होने कहा कि प्रदेश में 2017 का विधानसभा चुनाव नया इतिहास लिखेगा। कांग्रेस की प्रदेश की सत्ता में पुनर्वापसी होगी। राज बब्बर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस समझौता करेगी, पर किसी राजनीतिक दल से नहीं, बल्कि जनता से समझौता करेगी।

बब्‍बर ने कहा कि कांग्रेस जनता के मुद्दों पर संघर्ष करेगी। हम जनता के सामने हाथ बढ़ाएंगे और हाथ भी जोड़ेंगे ।

यूपी में कांग्रेस की 27 साल यूपी बेहाल यात्रा पहुंची बस्‍ती

उन्‍होने कहा कि पार्टी प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। सितंबर में प्रत्याशियों के चयन की सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। कांग्रेस की 27 साल यूपी बेहाल यात्रा लेकर बस्ती पहुंचे राज बब्बर ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस के जो विधायक पार्टी छोड़कर गए हैं, वह सभी लक्ष्मी के पुजारी थे। उनका नीतियों, सिद्धांतों और जनता से कोई लेना देना नहीं रहा।

उन्होंने कहा कि 27 साल यूपी बेहाल कोई नारा या स्लोगन नहीं है, बल्कि यह जनता के दिल की आवाज है। उन्होंने बिना किसी दल का नाम लिए कहा कि जाति और धर्म की राजनीति करने वालों की पोल खुल चुकी है। समाज और बिरादरी के नाम पर सत्ता में पहुंचे और अपने हित में ही लगे एक दल ने मौका मिला तो केवल परिवार को ही आगे बढ़ाया।

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि जनता ऐसे दलों से अब 27 साल का हिसाब मांग रही है। उनके साथ राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं पीएल पुनिया सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

LIVE TV