यूपी में आतंक फ़ैलाने की फ़िराक में छिपे आठ आतंकी

यूपी में आतंकबरेली। उत्तर प्रदेश में इंडियन मुजाहिदीन आतंक मचाने की फिराक में है। आईएम के रांची स्थित बेस कैम्प से गत दिनों फरार हुए आतंकियों ने खुफिया विभाग और पुलिस की नींद उड़ा दी है। भागे हुए आतंकियों के यूपी में आतंक फ़ैलाने की लिए यहीं पर छिपे होने की आशंका है।

सेंट्रल आइबी से मिले इनपुट के आधार पर राजधानी लखनऊ, बरेली सहित सभी संवेदनशील जिलों में अलर्ट भेजा गया है। पुलिस स्लीपिंग मॉड्यूल की तलाश में जुट गयी है।

ख़बरों के मुताबिक बीते दिनों रांची में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और एटीएस को इंडियन मुजाहिदीन के बेस कैम्प (शरणस्थल) से कुछ आतंकियों के भाग निकलने की सूचना मिली थी।

यूपी में आतंक फैलाना है मकसद

फरार हुए आठ आतंकी उत्तर प्रदेश के ही हैं। ये दहशतगर्द सहारनपुर, बरेली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी आदि लगभग 10 शहरों में आतंकी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

खुफिया विभाग के अलर्ट के अनुसार आतंकी रमजान के महीने में बड़ी घटना देने की फ़िराक में हैं। प्रमुख धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, व्यस्त बाजार और महत्वपूर्ण इमारतों पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

विजय सिंह मीना, आइजी बरेली जोन ने बताया कि आतंकी संगठनों की गतिविधि और फरार हुए आतंकियों के बारे में अलर्ट आया है। जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को चौकसी बरतने के निर्देश दे दिए गये हैं।

यूपी में आतंक फ़ैलाने के लिए लश्कर-ए-तैयबा, आईएसआईएस, आईएम, जमात उद-दावा जैसे प्रतिबंधित संगठनों की मौजूदगी पहले भी साबित हुई है।

LIVE TV