प्रशासन की लापरवाही, नहीं तय हुए यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर

यूपी बोर्ड एग्जामलखनऊ। यूपी बोर्ड एग्जाम के सेंटर निर्धारण की प्रक्रिया पटरी से उतर गई है। ज्ञात हो कि बुधवार को प्रशासन की लापरवाही के कारण चौथी बार सेंटर निर्धारण की बैठक टालनी पड़ी। डीएम कार्यालय में बैठक के लिए पहुंचे शिक्षा विभाग के अफसरों को बिना बैठक किए ही लौटना पड़ा है। सेंटर 25 अक्टूबर तक निर्धारित हो जाने थे, लेकिन एसडीएम की रिपोर्ट न आने के चलते सेंटर नहीं तय हो पाए।

24 अक्टूबर को हुई बैठक में 2 नवंबर तक सभी एसडीएम को संबंधित तहसील के सभी प्रस्तावित सेंटरों की जांच कर रिपोर्ट देनी थी। लेकिन ट्रेनिंग में जाने के चलते यह जांच अभी तक नहीं हो पाई है। इसी के चलते पिछले पांच बार से बैठक टाली जा रही है।

2 नवंबर को होने वाली बैठक सीएम अखिलेश की रथयात्रा के चलते टल गई थी। इसी तरह 4 नवंबर की बैठक समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह के चलते टल गई। वहीं, 7 नवंबर को होने वाली बैठक को एसडीएम की ट्रेनिंग के कारण टाल दिया गया। अब बुधवार को भी यही कारण बताकर बैठक टाल दी गई। अब 11 नवंबर को बैठक बुलाई गई है।

डीआईओएस उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए हमारी पूरी तैयारी है। 11 नवंबर को बैठक प्रस्तावित की गई है, इसमें केंद्र निर्धारित कर आपत्तियां मांगी जाएंगी।

ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश बोर्ड प्राइवेट स्कूलों को सेंटर बनाने की तैयारी में

LIVE TV