यूपी चुनाव में पीएम मोदी के ट्रंप कार्ड के सहारे जीत सकते हैं सीएम अखिलेश

यूपी चुनावलखनऊ। यूपी चुनाव में राजनीतिक पार्टियां किस मुद्दे पर जंग लड़ेंगी, अब यह तय हो गया है।

दो ऐसे मुद्दे सामने आए हैं, जो यूपी का भविष्‍य संवारने में काफी अहमियत रखते हैं।

livetoday.online के ऑनलाइन सर्वे में इन दो मुद्दों का खुलासा हुआ है।

इनमें से एक मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का ट्रंप कार्ड है।

वहीं दूसरा मुद्दा ऐसा है, जो यूपी की अखिलेश यादव सरकार के लिए गले की फांस बन चुका है।

सर्वे के नतीजों के मुताबिक, यह दो मुद्दे विकास और कानून-व्यवस्था हैं।

38.46 फीसदी लोगों ने विकास को यूपी चुनाव का अहम मुद्दा माना है।

इतने ही लोगों का कहना है कि इस बार चुनाव कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर लड़ा जाएगा।

यूपी के सीएम अखिलेश यादव विकास को यूपी का सबसे अहम मुद्दा मान रहे हैं।

हालांकि उनके लिए कानून-व्यवस्था का सवाल मुंह बाये खड़ा है।

वैसे विकास का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान लेकर आए थे।

मोदी की जीत के बाद देशभर की राजनीतिक पार्टियों ने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना शुरू कर दिया था।

यूपी चुनाव के अन्य अहम मुद्दे

सर्वे में तीन और विकल्प दिए गए थे। इनमें ‘राम मंदिर’, ‘भ्रष्‍टाचार’ और ‘इनमें से कोई नहीं’ शामिल है।

राम मंदिर पर 7.69 फीसदी लोगों ने वोट दिया है। वहीं, भ्रष्‍टाचार के साथ करीब सात फीसदी लोग हैं।

इन आकड़ों से साफ हो गया है कि अब राम मंदिर यूपी में अहम मुद्दा नहीं रह गया है।

जनता जनार्दन भ्रष्‍टाचार को भी फिलहाल सबसे अहम नहीं मान रही।

नतीजों से स्पष्‍ट हो रहा है कि जनता सिर्फ विकास चाहती है और विकास बेहतर कानून-व्यवस्था से ही होगा।

LIVE TV