यूपी चुनाव : अलीगढ़ के 4 गांवों में मतदान का हुआ बहिष्कार

यूपी चुनाव लखनऊ। यूपी विधान सभा चुनाव के लिए शनिवार को पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है। 11 बजे तक कहीं तो कहीं ज्यादा वोटिंग की खबर है। इस बीच खबर आ रही है कि अलीगढ़ के 4 गांवों में मतदान का बहिष्कार कर दिया गया है।

यूपी चुनाव पर पड़ेगा असर!

मतदान को लेकर अलीगढ़ देहात में जहां लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। वहीं कुछ जगह पर लोगों ने विकास नहीं होने की वजह से मतदान न करने की ठानी है। इगलास के गांव बौलरा, छर्रा के गांव भगौसा, छौगवां और अतरौली के गांव मल्हेपुर के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है।

अतरौली के गांव मल्हेपुर में साढ़े नौ बजे तक सिर्फ तीन वोट पड़े थे, इसके बाद वहां के लोगों ने बहिष्कार कर दिया। वहीं छर्रा के गांव छौगवां में एक वोट पड़ने के बाद बहिष्कार किया गया। चारों गांव के लोगों का कहना है कि गांवों के विकास की तरफ कभी किसी ने नहीं ध्यान दिया है, इसलिए ग्रामीण मतदान नहीं कर रहे हैं।

हाथरस के सासनी में 95 वर्षीय कलावती अपना मतदान करने पहुंचीं। उन्होंने भी महापर्व में हिस्सा लिया। वहीं अलीगढ़ के कई मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग महिलाएं मतदान के लिए लाइन में लगी दिखाईं दीं।

मतदान केंद्रों पर पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा था। ज्यातर युवाओं की राय थी कि वे स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को मतदान करेंगे। मतदान के बाद युवाओं ने मतदान केंद्रों पर सेल्फी ली।

LIVE TV