यूपी के सीतापुर में जूते नहीं पहनने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

REPORT-समी अहमद/सीतापुर

यूपी के सीतापुर में एक छात्र को विद्यालय के अध्यापकों ने इतनी बेरहमी से पीटा जिससे कि वह चल नहीं पा रहा है। छात्र की पीठ पर डंडे के बने मोटे मोटे निशान अध्यापकों की बर्बरता की दास्तान को बयां कर रहे हैं। छात्र का कसूर महज इतना था कि वह ड्रेस में शामिल जूते नहीं पहने हुए था। जिस कारण विद्यालय के अध्यापकों ने उसके बेरहमी से पिटाई की।

इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित छात्र की तरफ से विद्यालय के चार आरोपी अध्यापकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही विद्यालय प्रशासन अध्यापकों के द्वारा छात्र की पिटाई की बात को स्वीकार कर रहा है। विद्यालय प्रशासन  अध्यापकों के खिलाफ  कार्यवाही करने की बात भी कह रहा है।वही विद्यालय प्रशासन के द्वारा छात्र पर अध्यापकों से अभद्रता करने की बात भी कहीं जा रही है। यह पूरा मामला खैराबाद स्थित आनंदी देवी सरस्वती विद्या देवी मंदिर इंटर कॉलेज का है।

छात्र की पिटाई

शहर कोतवाली इलाके के पुलिस लाइन आवासी कॉलोनी में रहने वाले कामता प्रसाद सुधाकर जो कि पुलिस महकमे में फलवर के पद पर तैनात हैं। उनका बेटा अमरदीप सुधाकर जो कि आनंदी देवी सरस्वती विद्या देवी मंदिर इंटर कॉलेज में हाई स्कूल का छात्र है ।अमरदीप का आरोप है की बीते दिनों वह रोज की तरह विद्यालय गया था।

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ पर कानपुर पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, हादसों से नहीं ले रही सबक

उसका आरोप है कि वह विद्यालय ड्रेस में शामिल काले जूते पहने हुए था उसके बाद भी अध्यापकों ने ड्रेस के जूते ना पहने होने की बात कहते हुए उसे प्रार्थना स्थल से बाहर निकाल दिया और उसे विद्यालय परिसर में मुर्गा बनाते हुए डंडे से पीटने लगे। अमरदीप का कहना है कि उसने अध्यापकों से माफी मांगी उसके बाद भी अध्यापकों ने उसकी एक न सुनी और उसकी डंडों से बर्बरता पूर्वक पिटाई करते रहे। जिससे उसकी पीठ पर चोट के गंभीर निशान पड़ गए और वह वहीं गिर पड़ा।

विद्यालय के अध्यापकों के द्वारा छात्र अमरदीप की की गई बर्बरता पूर्वक पिटाई से उसे गंभीर चोटें आई हैं जिस कारण वह चलने में असमर्थ है। उसकी पीठ पर पड़े डंडों के निशान घटना के तीन  दिन बाद भी अध्यापकों की बर्बरता को बयां कर रहे हैं ।इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित छात्र अमरदीप सुधाकर ने विद्यालय के अध्यापक नैपाल सिंह, प्रदीप द्विवेदी, जितेंद्र सिंह व चंद्र किशोर के खिलाफ खैराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

अध्यापकों द्वारा छात्र अमरदीप सुधाकर की पिटाई प्रकरण को लेकर विद्यालय प्रबंध का कहना है कि छात्र के द्वारा पहले भी कई बार अध्यापकों के साथ गलत व्यवहार किया गया है। घटना वाले दिन भी उसे टोका गया था और मना किया गया था की अध्यापकों से गलत व्यवहार न करें लेकिन उसने अध्यापकों के साथ ऐसा गलत व्यवहार किया जिसमें छात्र ने अध्यापक को अपशब्द कह दिए।

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ पर कानपुर पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, हादसों से नहीं ले रही सबक

जिससे अध्यापक आक्रोशित हो गए। विद्यालय प्रशासन मानता है कि छात्र की पिटाई हुई है लेकिन अध्यापकों के द्वारा छात्र के साथ जान-बूझकर ऐसा दुर्व्यवहार नहीं किया गया है। विद्यालय प्रशासन का कहना है ऐसा नहीं होना चाहिए था हम उसकी निंदा करते हैं।जो वह जूता पहन के आ रहा था वह जूता विद्यालय ड्रेस में मान्य नहीं है।

इसे लेकर उसके अभिभावकों से भी इसकी शिकायत की गई थी। विद्यालय प्रशासन का कहना है कि पीड़ित परिवार से प्रार्थना पत्र दिए जाने की बात कही गई है और उन्हें पूरा आश्वासन दिया गया है कि दोषी अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV