यूपी के रामपुर में गर्दन कटी लाश मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
REPORT-FAHEEM KHAN/RAMPUR
यूपी के रामपुर में गर्दन कटी लाश मिलने से सनसनी फेल गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। और जांच में जुट गई है।
घटना शहजादनगर थाना क्षेत्र जादवपुर गांव की है जहाँ एक निर्माणाधीन स्कूल में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश स्कूल परिसर में भूंसा रखने वाले बोंगे में पड़ी थी। लाश को देखने के लिए भीड़ लग गई।
सूचना पर पुलिस आ गई। लाश की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। लाश मिलने का मामला जादोपुर गांव का है। गांव में प्रज्ञा इंटर कॉलेज है, जिसके संचालक बीमा अभिकर्ता हरपाल सिंह राजपूत हैं। यह स्कूल अभी निर्माणधीन है।
आज स्कूल की देखभाल करने वाला चौकीदार वहां पहुंचा स्कूल खोला तो भूंसे के बोंगे में सिर कटी लाश देख उसके होश उड़ गए। वह चीखता हुआ भागा। ग्रामीणों को बताया और स्कूल संचालक को भी जानकारी दी। संचालक वहां पहुंचे।
वास्तु शास्त्र: गलत दिशा में तस्वीर लगाने पर हो सकती हैं घटनाएं, इन बातों का रखे ध्यान…
तब तक ग्रामीणों की भीड़ लग चुकी थी। संचालक ने पुलिस को सूचना दी। स्कूल में सिर कटी लाश की जानकारी से पुलिस में भी हड़कंप मच गया।
थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि मृतक 30 से 35 साल की उम्र का है। शरीर पर कोई कपड़े नहीं है। सिर्फ अंडरवियर पहने है। अनुमान है कि उसकी हत्या कहीं और करके लाश यहां फेंकी गई है।