यूपी के पीलीभीत में बारहवीं शरीफ के मौके छात्रों ने पेश की भाईचारे की मिशाल

REPORT:- RITIK DWIVEDI/PILIBHIT

यूपी के पीलीभीत में बारहवीं शरीफ के मौके पर 2 स्कूली छात्रों ने अपना श्रमदान कर मॉडल बना कर लोगो के बीच रख कर भारत की एकता अखंडता की शक्ति को प्रदर्शित किया है । जिसे लोग हिंदुस्तान में आपसी एकजुटता के चलते खूब पसंद कर रहे है और इन नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों को ढेरो बधाइयां मिल रही है,,

छात्रों ने किया श्रमदान

तस्वीरों में आप साफ देख रहे है कि मुस्लिम धर्म के बारहवीं शताब्दी को लेकर पीलीभीत में हर जगह को दुल्हन की तरह सजाया है वहीं बीसलपुर तहसील के दो स्कूली बच्चों ने इस त्योहार में अपने द्वारा बनाए इन मॉडलों से लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर भारत देश की एकता अखंडता की मिसाल पेश कर खूब तारीफ लूट रहे है ।

शहर में साज सज्जा के बीच एक अनोखी तस्वीर जो लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है जिसमे स्कूली बच्चों ने क्ले मॉडलिंग से अपनी कला की प्रतिभा को दिखाते हुए मिट्टी से हिंदुस्तान का नक्शा बनाते हुए उस पर मिट्टी के जवानों की प्रतिमा बनाकर सुरक्षा करते हुए दिखाया है । कि किस तरह हमारे देश के हिंदुस्तानी भाई बॉर्डर पर देश की सुरक्षा में अपनी जान की परवा किये बिना लगे रहते है । जिससे हम लोग सिर्फ हिंदुस्तानी एकता अखण्डता को प्रत्यक्ष दिखाया है ।

छात्र जावेद मंसूरी ने बताया कि ये हमने अपनी छोटी सी कला के जरिये क्ले आर्ट बनाकर लोगो मे भारत देश की एकता को व्यक्त करते हुए ये समझाने की कोशिश की है कि देश की सीमा पर तैनात हर वो जवान हिंदू मुस्लिम नहीं बल्कि एक हिंदुस्तानी है जो सरहद पर अपनी जान की बाजी लगाकर हम लोगो को सुरक्षा प्रदान करते है ।

प्रतापगढ़ में दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका, 10 घण्टे में दूसरी गोलीबारी की घटना

उवैस बरकाती ने बताया कि हमने भारत देश के नक्शा बनाया है और सीमा पर तैनात बल सिपाहियों के साथ उनकी गाड़ियां बनाकर हिंदुस्तान की सरहद सीमा को बनाकर ये बताने की कोशीश की है कि हमारी सेना की वजह से देश सुरक्षित है और दूसरी जगह छोटे छोटे घर बनाकर यह प्रदर्शित करने की कोशिश की है कि हिंदुस्तान सबसे शक्तिशाली एवं हिन्दू मुस्लिम एकता अखण्डता का प्रतीक है।

आपको बता दें पीलीभीत से आई इन स्कूली बच्चो की कला के जरिये इस सराहनीय पहल से सभी को बेहतर सीख और देश समाज के लिए एकता अखण्डता को खूब मिसाल के तौर पर पसन्द किया जा रहा है

LIVE TV