LIVETODAY EXCLUSIVE : यूपी के गड्ढों ने निकाली योगी के वादों की हवा

यूपी के गड्ढेनई दिल्ली सफर का मजा तब है जब गाड़ी में बैठे हों और हचकों से आपकी हालत खराब न हो। इससे दो बातें होती हैं एक आपका पेट ठीक रहता है और दूसरा आपकी गाड़ी का मेंटिनेंस कम होता है। लेकिन उत्तर प्रदेश में सड़कों के गड़्डों से ये दोनों ही बातें होती थीं और इसी समस्या को खत्म करने के लिए नई सरकार ने ये एलान किया था कि 15 जून तक सड़कें गड्डा मुक्त होंगी। ऐसा हुआ या नहीं आइये दोनों बातों पर गौर करते हैं।

यह भी पढ़े :-पुलिस की अनोखी करतूत, चुराया था मोबाइल लेकिन छुरी रखने के आरोप में भेजा जेल

नए निजाम ने गद्दी संभाली और ऐलान किया कि कुछ हो न हो सड़के तो गड्डा मुक्त होंगी ही। इस काम के लिए 15 जून की तारीख तय कर दी गई।

मंत्रियों से कहा गया कि अगर गड्ढे न भरे गए तो आपके दिन भर जाएंगे।

लेकिन घोषणा करते समय ये कहा गया था कि ये तारीख आखिरी है और आखिरी मतलब आखिरी। पर अब कुछ और ही कहा जा रहा है।

प्रदेश में सड़कों का हाल अब भी पहले जैसा है। जाहिर है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवा में वादों के तीर छोड़े थे। हालांकि जून आते ही योगी सरकार सवालों के घेरे में खड़ी हो गई है। अब ये देखना दिलचस्प होगा की सरकार इस बार कौनसा बहाना बताती है।

इस मामले पर जब उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से सवाल किया गया तो उन्होंने बड़े आराम से मुस्कुराते हुए जून बीतने की बात कह दी।

मंत्री जी की बात पर यकीन करना भी कोई आसन काम नहीं है, क्योंकि पूरे यूपी की सड़कों का हाल एक दिन में कैसे बदला जा सकता है।

LIVE TV