यूपी के इतने जिले हुए कोरोना मुक्त, लेकिन कुछ नए मरीज आए सामने

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन यूपी से एक अच्छी खबर भी सामने आई है। यह वही राज्य है जहां पर करीब नौ जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं, जहां पर कोई भी कोरोना का मरीज नहीं था या फिर था तो वो ठीक होकर घर जा चुका है। जबकि 335 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

कानपुर में हैलट के कोविड-19 अस्पताल की आईसीयू में रविवार को गंभीर हालत में 10 मरीज भर्ती किए गए थे। कोरोना संदिग्ध पांच मरीजों की मौत होने से हड़कंप मच गया।

अलीगढ़ जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को हॉटस्पॉट उसमानपाड़ा क्षेत्र के 7 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हो गई है। पहले एक मरीज की मौत हो चुकी है। जबकि दूसरा स्वास्थ होकर अपने घर जा चुका है।

कोरोना के सामने आए 6 और नए लक्षण पढ़े पूरी रिपोर्ट…

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक नया कोरोना संक्रमित मिला है। कोरोना पॉजिटिव हजियापुर इलाके का रहने वाला है। वह इस इलाके में क्लीनिक चलाता है। उसके संपर्क में आने वाले और तमाम लोगों को भी चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि एक पूरा परिवार कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हॉटस्पॉट घोषित सुभाषनगर की रविवार को ही सील खोली गई थी, उसके अगले दिन ही सोमवार को नया कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया।

 

LIVE TV