यूपी का ऐसा अनोखा अस्पताल जहाँ इलाज करती हैं आत्माएँ, नहीं है कोई डॉक्टर…

आपने जादू-टोने की घटनाएं तो खूब सुनी होंगी जिनमें भूत भगाने के लिए लोग तंत्र-मन्त्र का सहारा लेते हैं।

ऐसे लोग किसी तांत्रिक या ओझा के पास जाकर अपने मर्ज का इलाज ढूंढते हैं, लेकिन कभी आपने सुना है कि बीमारी का इलाज करने के लिए किसी ने भूत का सहारा लिया हो।

यूपी का ऐसा अनोखा अस्पताल जहाँ इलाज करती हैं आत्माएँ

अगर आपने अभी तक ऐसा कुछ नहीं सुना है तो हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक ऐसी जगह है जहां मरे हुए लोगों की आत्माएं रोगियों का इलाज करती हैं।

दरअसल गोरखपुर के इस अस्पताल के बाहर एक कीचड़ से भरा हुआ गड्ढा है जिसमें मरीज को इलाज के लिए डुबाया जाता है।

बता दें कि गोरखपुर के इस अजीबों-गरीब अस्पताल को लेकर तांत्रिक कहते हैं कि इस गड्ढे में भूत आते हैं जो मरीजों का इलाज करते हैं।

इसके बाद तांत्रिक मरीजों को जमकर मारते पीटते भी हैं और उनके ठीक हो जाने के लिए मन्त्र भी पढ़ते हैं।

इस शहर में आज भी कायम है भूतों का खौफ, ज्यादातर टैक्सी ड्राईवर बनते हैं शिकार…

यह बात किसी को भी अंधविश्वास लगेगी लेकिन इसके बावजूद यहां हजारों की तादात में लोग आते हैं और अपने परिजनों और रिश्तेदारों के ठीक हो जाने की कामना के साथ इस गड्ढे में उनको कुदाते हैं।

ये सब देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि देश में अंधविश्वास कितना ज्यादा है और लोग इस अंध विश्वास से कितनी बुरी तरह से जुड़ चुके हैं।

LIVE TV