यूपीः छापेमारी में पकड़ी गई लाखों की शराब, 4 तस्कर गिरफ्तार

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के मऊ थाना की पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर मध्यप्रदेश में निर्मित बॉम्बे व्हिस्की ब्रांड की डेढ़ लाख रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने यह जानकारी दी। चित्रकूट पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकृत फेसबुक अकाउंट (सोशल मीडिया सेल) में पोस्ट खबर के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर मऊ थानाध्यक्ष श्याम प्रताप पटेल अपने हमराहियों (सिपाहियों) के साथ बरियारी कला गांव के राजेश मिश्रा के हाते में छापेमारी की।

आस्था के महापर्व कुम्भ मेले में बाल मजदूरी पर रहेगी नजर

जिसमें मध्यप्रदेश में निर्मित बॉम्बे व्हिस्की ब्रांड की 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (जिसकी बाजार में कीमत डेढ़ लाख रुपये के करीब है) के साथ राजेश मिश्रा, डब्बू उर्फ रवि मिश्रा, अनुराग शुक्ला और सुरेश मिश्रा नामक अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

हॉकी विश्व कप : क्वार्टर फाइनल के लिए भारत को कनाडा से जीतना होगा

पुलिस की सोशल मीडिया सेल में पोस्ट खबर में कहा गया है कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है।

LIVE TV