वेब चैनल के जरिए यूथ में बढ़ेगी आरएसएस के लिए जागरूकता

यूथ में आरएसएस के प्रतिनई दिल्ली : युवाओं के बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुझान साफ देखने को मिलता है. फिर वो चाहे सोशल साइट पर हो या फिर न्यूज साइट पर यूथ हमेशा एक्टिव रहते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)  ने युवाओं के बीच अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए एक नया तरीका निकाला है, जिससे यूथ में आरएसएस के प्रति जागरूकता बढ़ें और संगठन से जुड़े.

यूथ से जुड़ने रहने के लिए आरएसएस ने अब डिजिटल प्लेटफॉर्म को चुना है. आरएसएस ने अपना ‘वेब चैनल’ लॉन्च किया है. इस चैनल का नाम ‘इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केन्द्र’ (IVSK) रखा गया है. यह चैनल आरएसएस का पहला ऑडियो-विजुवल डिजिटल प्लेटफॉर्म है,जिसके माध्यम से युवाओं को जोड़ सकेगें.

आरएसएस का ये डिजिटल चैनल उनकी वामपंथी विचारधारा को बल देगा. खबरों के मुताबिक, इस वेब चैनल का पहला इंटरव्यू अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के संगठन मंत्री सुनील अंबेकर का है.

आरएसएस का कहना है कि संगठन की जो बातें मीडिया द्वारा तोड़-मरोड़ कर पेश की जाती हैं.  इस वेब चैनल के जरिए संघ उसे दूर किया जाएगा ताकि युवाओं के मन में संघ को लेकर कोई गलतफहमी न पैदा हो, साथ ही जो बातें मीडिया ठीक से नहीं कह पाती वो भी इस प्लेटफॉर्म के जरिए रखी जाएंगी.

LIVE TV