यूजीसी ने कहा-छात्र-छात्रों की हर समस्या को सुना जाएं….

उत्तर प्रदेश।कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी विश्वविद्यालयों में देरी से होने वाली परीक्षाओं एवं शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित छात्रों  की शिकायतों को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) एक सेल का गठन करेगी।

यूजीसी ने कहा है कि देश में लगे लॉकडाउन के कारण छात्रों को परीक्षा एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए सभी विश्वविद्यालयों से अनुरोध है कि वे छात्रों की शिकायतों  के निपटारा के लिए एक सेल स्थापित करें।
बता दें कि इस लॉकडाउन के कारण यूनिवर्सिटी ग्रांड कमीशन राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2020 (यूजीसी नेट 2020) को भी स्थगित कर दिया गया है।

आज सभी मुख्यमंत्रियों के साथ मिलकर पीएम मोदी करेगे लॉकडाउन पर चर्चा…

इसके बाद जून में होने वाली यह परीक्षा अब आयोजित नहीं की जाएगी। इस बारे में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लाइव बातचीत वेबिनार के दौरान कहा कि जून में प्रस्तावित यह परीक्षा तय शेड्यूल पर आयोजित नहीं होगी। परीक्षा की संशोधित तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

 

LIVE TV