यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में असिस्‍टेंट पदों के लिए करें आवेदन

यूआईआईसीअगर आप बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए एक अच्छी ख़बर है।यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (यूआईआईसी) ने स्‍टेट ऑफ जम्‍मू कश्‍मीर के कार्यालयों में 17 असिस्‍टेंट पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

योग्‍य उम्‍मीदवार ऑनलाइन आवेदन का रजिस्‍ट्रेशन 07 जनवरी 2017 तक कर सकते है।

पद – असिस्‍टेंट

कुल पद – 17 पद

1- अनारक्षित – 10 पद

2- अन्य पिछड़ा वर्ग – 04 पद

3- अनुसूचित जाति – 01 पद

4- अनुसूचित जनजाति – 02 पद

योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

पढ़ने, लिखने और क्षेत्रीय भाषा को बोलने अर्थात् ‘उर्दू’ या ‘कश्मीरी’ ज्ञान आवश्यक है।

आयु सीमा – उम्मीदवारों को आयु 30 जून 2016 के आधार पर 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आयु छूट – ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए तीन वर्ष और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए पांच वर्ष और विकलांग श्रेणी के उम्‍मीदवारों के लिए दस वर्ष की छूट दी जाएगी।

यूआईआईसी में करें आवेदन…

याद रखने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां –

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू – 30 दिसंबर 2016

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 07 जनवरी 2017

ऑनलाइन परीक्षा की तिथि (अस्थायी) – जनवरी / फरवरी 2017

ऑनलाइन परीक्षा के कॉललेटर डाउनलोड – परीक्षा के 10 दिन पहले।

वेतनमान – 23,000 रुपये प्रति माह

परिवीक्षा अवधि – नव नियुक्त कर्मचारियों को 6 महीने की एक न्यूनतम अवधि के लिए परिवीक्षा होगी।

आवेदन शुल्क – यू.आर. / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्‍क 500 रुपये और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग श्रेणियों के उम्मीदवारों को 100 रूपये आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना होंगा।

भुगतान का तरीका – उम्‍मीदवार आवेदन शुल्‍क का भुगतान ऑनलाइन मोड द्वारा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड, मोबाइल वॉलेट के माध्‍यम से कर सकते है।

यूआईआईसी भर्ती में चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, इसके बाद ही चुने हुए उम्मीदवारों को कंप्यूटर प्रोफिशिएन्‍सी टेस्‍ट के लिए बुलाया जाएगा। कंप्‍यूटर प्रोफिशिएन्‍सी टेस्‍ट में न्‍यूनतम अंक स्‍कोर के आधार पर कंपनी द्वारा अंतिम सलेक्‍शन के लिए निर्णय लिया जाएगा।

अंतिम चयन ऑनलाइन टेस्ट और कंप्यूटर प्रवीणता टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर एक साथ लिया किया जाएगा।

केवल संतोषजनक योग्‍यता मानदंडों के उम्मीदवार ऑनलाइन परीक्षा / कंप्यूटर प्रवीणता टेस्ट के हकदार नहीं हैं।

यूआईआईसी में ऑनलाइन टेस्ट का विस्तृत ब्यौरा

परीक्षा केंद्र – ऑनलाइन परीक्षा जम्मू, कठुआ, सांबा और श्रीनगर शहरों में आयोजित किया जाएगा।

यूआईआईसी भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन का रजिस्‍ट्रेशन 30 दिसंबर 2016 से 07 जनवरी 2017 तक यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की वेबसाइट www.uiic.co.in. के माध्यम से कर सकते है।

नोट – केवल जम्मू-कश्मीर के भारतीय नागरिक अधिवास ऊपर पद के लिए आवेदन हैं।

LIVE TV