
REPORT:- सूरज मौर्या/हाथरस
यूपी के हाथरस जिले में एंटी रोमियो स्कॉट और खुली पोल मनचलो के आगे खाकी भी नतमस्तक हुई. जिला अस्पताल के ठीक सामने दिनदहाड़े एक मनचले युवक को युवती को छेड़ना पड़ा महँगा मनचला युवक 15 दिनों से लगातार युवती का पीछा कर रहा था.
तभी युवती के परिजनों ने मनचले युवक को पकड़कर बीच सड़क पर लात घूंसो से जमकर की पिटाई। मनचला युवक युवती का फोटो खींचकर फेसबुक और वाट्सअप पर वायरल करने धमकी दे रहा था।
युवती ने मनचले युवक की शिकायत घर पर अपने परिजनों से की युवती को छेड़ रहे युवक को परिजनों ने मौके पर ही लोगो की मदद से पकड़ लिया. घटना से गुस्साए परिजनों ने मनचले युवक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा.
नदवा में विरोध की आग, छात्रों ने किया पुलिस पर पथराव
भीड़ ने मनचले युवक के कपडे फाड़े. जिसके बाद मनचला युवक अपनी स्कूटी छोड़कर फरार हो गया. वही पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत कोतवाली हाथरस गेट पहुंचकर पुलिस से की और मनचले की स्कूटी की कोतवाली में खड़ी करा दी।