युपी के संतकबीर नगर जिले में मिले कोरोना के 14 नए केस, पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर हुई 285

रविवार को संत कबीरनगर में कोरोना के 14 नए केस मिले हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर अब 285 हो गई है। जनपद के बेलहर ब्लाक में सर्वाधिक छह, सेमरियावां ब्लाक में चार, बघौली व मेंहदावल ब्लाक में दो-दो कुल 14 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इन सभी पाॅजिटिव मरीजों को सेंट थामस इंटर कालेज-खलीलाबाद के कोरोना एल वन वार्ड में भर्ती किया जाएगा। अब तक 9,399 स्वाब के सैंपल की जांच कराई गई है। इसमें 7,976 निगेटिव और 285 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। अब तक सात लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि कोरोना वार्ड में भर्ती रहे 195 पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने यह जानकारी दी है।

गोरखपुर में 20 संक्रमित

उधर, गोरखपुर में शनिवार को 77 लोगों की जांच हुई, जिसमें 20 संक्रमित मिले। संक्रमित लोगों में आठ लोग शहर के हैं। तीन साल की एक बच्ची भी संक्रमित हुई है। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 416 हो गई है, इनमें 13 की मौत हो चुकी है। जबकि 135 मरीजों का इलाज चल रहा है। कूड़ाघाट के गिरधरगंज के रामा कांप्लेक्स की रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग, उनकी 45 वर्ष की बहू और 20 वर्ष की पोती कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। महिला के पति पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। शाहपुर के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले एक व्यवसायी परिवार की तीन साल की बच्ची और 13 साल का बच्चा भी पॉजिटिव मिला है। इससे पहले व्यवसायी और उसके दो कर्मचारी पॉजिटिव मिल चुके हैं। ट्रांसपोर्ट नगर के एक निजी अस्पताल में काम करने वाली 20 साल की महिला स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित मिली है। जबकि हुमायुपुर और बंसतपुर में भी एक-एक मरीज मिला है। बेलीपार के गांव सोकहना में मुंबई से आए 62 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह तीन जून को गांव आए थे। पिपरौली के जुधहापार में दो संक्रमित मिले हैं। कौड़ीराम के महावार गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग, सोखना गांव में 62 वर्षीय बुजुर्ग और जगदीशपुर में 26 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि सभी के मोहल्ले और गांव को सील कराने का निर्देश दिया गया है।

उरुवा में तीन संक्रमित मिले

उरुवा क्षेत्र में तीन कोरोना के मरीज मिले हैं। इनका पूल सैंपलिंग एक को सीएचसी उरुवा से लिया गया गया था। दो पॉजिटिव दिल्ली से आए थे जबकि एक मुंबई से आया था।

एक ही परिवार के तीन और संक्रमित, गांव में दशहत

ब्रह्मपुर के अमडीहा के भैरो पिपरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 29 साल की महिला, 23 साल की युवती और आठ साल का मासूम शामिल है। इसी परिवार की एक महिला की रिपोर्ट दो जुलाई को पॉजिटिव आ चुकी है। सभी मुंबई से आए थे।

LIVE TV