‘यासीन मलिक को लेकर पाक-कांग्रेस के एक ही बोल,’ सुशील मोदी ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप

सुशील मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक की सज़ा का मामले में पाकिस्‍तान और कांग्रेस के एक ही बोल हैं।

बिहार के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री और राज्‍यसभा सदस्‍य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यासीन को आतंकवाद और टेरर फंडिंग के मामले में उम्रकैद की सजा पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान और भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के साथ इस्लामिक देशों को पत्र लिखना आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का दुस्साहस है। इस विषय में कांग्रेस, राजद और अन्य दलों की दुर्भाग्यपूर्ण चुप्पी पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद का समर्थन करती है।

राज्‍यसभा सदस्‍य ने आगे आरोप लगते हुए कहा कि वोट बैंक की राजनीति के चलते कांग्रेस फिर पाकिस्तान के साथ खड़ी दिखाई दे रही है। यासीन मलिक एक वायुसेना अधिकारी की हत्या सहित कई आतंकी हमलों में दोषी पाया गया था। राहुल गांधी और उनके दल के मणिशंकर अय्यर जैसे नेता कश्मीर मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के विरुद्ध बयान देते हैं।

LIVE TV