यहां लगता है किराए की बीवी का बाज़ार, इस प्रथा को जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश…

 

देश-विदेश में कई अनोखे रीति-रिवाज हैं, जो काफी समय से चले आ रहे हैं. हालांकि इनमें से कुछ को सुनकर तो आज भी विश्वास नहीं होता है कि ऐसा भी भला हो सकता है क्या. आज हम आपको भारत देश में स्थित ऐसी एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां महिलाओं को किराये पर लाकर अपनी बीवी भी बनाया जाता हैं और यह एक रिवाज बताया जा रहा है. तो आइये जानते हैं इसके बार में…

bride

भारत देश का मध्य प्रदेश सुप्रसिद्ध समृद्ध राज्य है. भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के शिवपुरी नाम के स्थान पर ‘धड़ीचा प्रथा’ काफी प्रचलित है और हर साल शिवपुरी नामक इस जगह पर एक मंडी लगती है. बता दें कि  जहां लड़कियों को किराए पर देने की प्रथा भी है. वहीं 1 साल के लिए किसी भी महिला को यहां आप अपनी बीवी के तौर पर किराए पर रख सकते हैं और लड़कियों की कीमत 15,000 से 25,000 रु तक की होती है.

इस गर्मियों की छुट्टियों में जाएँ साउथ इंडिया, IRCTC ने जारी किया नया टूर प्लान

ख़ास बात यह है कि इस प्रथा में महिलाओं के घरवाले अपनी खुशी से साल भर के लिए किसी अन्य पुरुष को अपनी लड़की को किराए पर दे देते हैं और अपनी लड़की की शादी उस शख्स से भी वे करा देते हैं. फिर वो व्यक्ति अगर चाहे तो उस लड़की को 1 साल से ज्यादा समय तक के लिए भी रख सकता है उसके लिए उसे ज्यादा पैसे देने पड़ते है. मध्य प्रदेश में यह प्रथा कई वर्षों से चली आ रही है. इतना ही नहीं इस पूरी प्रक्रिया के लिए 10 रुपए से लेकर 100 रुपए तक के स्टांप पेपर पर सौदेबाजी की पूरी लिखा-पढ़ी भी होती है.

LIVE TV