
देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 3 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए दुनिया भर के वैज्ञानिक इस महामारी का विकल्प निकालने में लगे हुए हैं। लेकिन एक ओर जहां शोधकर्ता इस संक्रमण का तोड़ निकलाने में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी ओर इस खतरनाक वायरस को अध्याम के माध्यम से भगाने का प्रयास जारी है।

कुछ एसी ही तस्वीरें तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित एक मंदिर से आ रही हैं। जहां एक पूजारी मंदिर में कोरोना देवी की पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इसे लेकर मंदिर के पुरोहित ने कहा कि वह हर रोज इसी तरह कोरोना देवी को मनाने के लिए पूजा करते हैं। उनका दावा है कि कोरोना देवी के खुश होते ही देश कोरोना मुक्त हो जाएगा। पूजारी ने बताया कि वह हर रोज पूजा करते हैं ताकि मां कोरोना उन पर दया करें और वह हम सभी को इस संकट से उबार सके। फिलहाल कोरोना के इस दौर में अंधविश्वास को लगातार बढ़ावा मिलता हुआ नजर आ रहा है।