
सोशल मीडिया पर कालू बेवफा चाय वाले का मेन्यू खूब वायरल हो रहा है। लोग इस मेन्यू की सराहना करने के साथ ही जमकर इसे शेयर कर रहे हैं। इस मेन्यू को पढ़ने के बाद आप यह सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि यहां चायवाला आखिर चाय पिला रहा है या युवाओं की मर्ज की दवा दे रहा है। कई लोग तो सोशल मीडिया पर रेट लिस्ट शेयर कर यह भी पूंछ रहे हैं कि भाईसाहब आप चाय बेंच रहे हैं या ताबीज।

दरअसल यह मिलने वाली हर चाय का अलग नाम ही इस रेट लिस्ट को खास बना रहा है। अक्सर आपने सुना होगा कि लोग अपनी डिशेज के नाम ऐसे रख देते हैं जिनको सुनने के बाद ही लोग उनके बारे में चर्चा करने लग जाए। कुछ ऐसा ही इस चाय की दुकान पर भी होता दिख रहा है। यहां प्यार में धोखा चाय, प्रेमी जोड़ों के लिए स्पेशल चाय, नए प्रेमियों के लिए चाय, मन चाहा प्यार पाने वालों को लिए चाय और अकेलापन चाय अलग-अलग रेट्स पर उपलब्ध है। इसी के साथ पत्नी से प्रताड़ित लोगों को यहां मुफ्त में चाय पिलाई जा रही है।