एप्पल ने इस दिग्गज कंपनी को किया अपने नाम, खर्च करने पड़े 10 करोड़ डॉलर

नई दिल्ली। एप्पल ने लंदन की क्रिएटिव सर्विस और म्यूजिक स्टार्टअप प्लाटून का अधिग्रहण किया है। हालांकि सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एएंडआर और क्रिएटिव सर्विसेज कंपनी प्लाटून की स्थापना साल 2016 में आईट्यून दिग्गज डेनज्याल फिगलशन और लवफिल्म के संस्थापक सौक क्लीन ने मिलकर की थी, जिसका लक्ष्य एप्पल म्यूजिक के लिए उभरते कलाकारों को बढ़ावा देना था।

शुभांकर ने मारी बाजी जीता 2018 एशियाई टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट खिताब

फिगलशन ने एप्पल के साथ 15 सालों तक लाइव इवेंट्स और कलाकारों से संबंधों पर काम किया था। रिपोर्ट में प्लाटून के सूत्र के हवाले से कहा गया, “एप्पल के साथ सौदे से प्लाटून को अपने विजन को हासिल करने के लिए समर्थन और संसाधन मिलेगा।

मारिया स्मिथ ने बताया प्रियंका-निक की शादी के पीछे का गंदा राज

कंपनी मूल संगीत और विजुअल कंटेट विकसित करने के अपने लक्ष्य को जारी रखेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह सौदा करीब 10 करोड़ डॉलर का है।

LIVE TV