म्यांमार: चिन प्रांत के मुख्यमंत्री ने ली भारत में शरण, जानें पूरा मामला

इस बात की जानकारी म्यांमार के एक अधिकारी ने दी की उन्होंने करीब 9000 लोगों के साथ भारत का रुख किया है। म्यांमार के चिन प्रांत के मुख्यमंत्री सलाई लियान लुई सोमवार की रात सीमा पार कर चंफाई जिले में शरण ली, लुई शरण लेने वाले 20 से अधिक सांसदों में शामिल हैं। वह आंग सांग सूकी की पार्टी नेशनल लीग ऑफ डेमोक्रेसी के नेता हैं।

म्यांमार के चिन प्रांत के मुख्यमंत्री सलाई लियान लुई सोमवार की रात सीमा पार कर चंफाई जिले में शरण ली, लुई शरण लेने वाले 20 से अधिक सांसदों में शामिल हैं। वह आंग सांग सूकी की पार्टी नेशनल लीग ऑफ डेमोक्रेसी के नेता हैं। शरणार्थियों में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी शामिल हैं, जिनमें ज्यादातर पुलिस वाले हैं। इससे मिजोरम सरकार ने केंद्र से शरणार्थियों के प्रवेश को मानवीय संकट के रूप में देखने का आग्रह किया है।

LIVE TV