म्यांमार: एक विस्फोट से भरे पार्सल ने मचाई तबाही, सांसद समेत 3 पुलिस अधिकारियों की मौत

दुनिया में कोरोना महामारी का कहर जारी है। इस बीच म्यांमार से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। जहां सत्ता में तख्तापलट के जल्दी विद्रोह और प्रदर्शनों के दौर से गुजर रहे म्यांमार में एक पार्सल बम विस्फोट को अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक इस बड़े धमाके में एक सांसद और तीन पुलिस अधिकारियों समेत पांच आम नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह घटना म्यांमार के दक्षिणी इलाके के बेगों में हुई। जिसमें नेशनल लीग ऑफ डेमोक्रेसी के सांसद सू क्यू और तीन पुलिस अधिकारियों की दुखद मौत हो गई। फिलहाल यह बम से भरा पार्सल कहा से आया था वहीं इसे किसने भेजा था इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इस बीच घटना को लेकर संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत झांग जुन ने कयास लगाते हुए कहा कि देश पर ग्रह युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं। वहीं म्यांमार पुलिस इस घटना की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

LIVE TV