जिन लोगों के सिर मुड़े हैं रहें सावधान, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभागदेहरादून। मौसम विभाग ने मंगलवार को देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़ और नैनीताल में कुछ जगह ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। साथ ही विभाग ने प्रदेश के तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान देहरादून, नैनीताल, टिहरी और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। दून में खासकर चकराता, मसूरी में ओलावृष्टि हो सकती है।

हालांकि बुधवार से फिर मौसम साफ रहने के आसार हैं। इससे पहले सोमवार को दून में बादल छाए रहे। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई।

प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को कुछ जगह पर बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इस कारण बुधवार से तापमान में गिरावट दर्ज होकर तापमान सामान्य के आस पास आ जाएगा।

LIVE TV