मौसम ने अचानक बदली करवट, यू खिले लोगों के चेहरे…

रिपोर्ट – सुनील सोनकर    

मसूरी। मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बर्फ बारिश शुरू होने से लोगो के चेहरे खिल उठे वही मसूरी के कंपनी गार्डन लाल टिब्बा धनोल्टी क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हो रही है मसूरी शहर में ओलावृष्टि के साथ तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

मसूरी

मसूरी और आसपास के क्षेत्र में आ रखें पर्यटक बराबरी और ओलावृष्टि का जमकर मजा ले रहे हैं मसूरी में हल्की बर्फबारी और ओलावृष्टि होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है जिससे मजूदर और गरीब लोगो को खासी परेषानिीयों का सामना करना पपड रहा है।

मसूरी में और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी होने की सूचना मिलते ही पर्यटक को और लोगों ने मसूरी का रुख कर लिया है जिससे वह बर्फबारी के दीदार कर सकें वही बर्फबारी होने से पुलिस द्वारा भी सुरक्षा और यातायात को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं जिससे प्र्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत है ना हो वही पर्यटक मसूरी और आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी का जमकर लुफ्त ले रहे हैं।

 

LIVE TV