मौसम उपग्रह प्रक्षेपण की उलटी गिनती शुरू

मौसमनई दिल्ली। मौसम उपग्रह इनसैट-3डीआर के प्रक्षेपण की 29 घंटे की उलटी गिनती बुधवार सुबह 11.10 बजे शुरू हो जाएगी। इसे भू-समकालिक उपग्रह प्रक्षेपण यान जीएसएलवी-एमके2 के माध्यम से छोड़ा जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि मिशन रेडिनेश रिव्यू (एमआरआर) कमेटी तथा लॉन्च ऑथोराइजेशन बोर्ड (एलएबी) ने आठ सितंबर को शाम 4.10 बजे जीएसएलवी रॉकेट को लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है।

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के दूसरे लॉन्च पैड से जीएसएलवी रॉकेट 2,211 किलोग्राम के इनसैट-3डीआर उपग्रह को लेकर उड़ान भरेगा।यह उपग्रह मौसम संबंधी जानकारी तथा इनसैट-3डी की डेटा रिले सेवा प्रदान करेगा, जिसे 26 जुलाई, 2013 को छोड़ा गया था।

इससे पहले, इसरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि भारतीय मौसम उपग्रह 28 अगस्त को छोड़ा जाएगा]लेकिन कुछ तकनीकी खामी आने के कारण प्रक्षेपण आठ सितंबर के लिए टाल दिया गया।

भारतीय उपग्रह के साथ अल्जीरिया के उपग्रह अलसैट को भी छोड़ा जाएगा।दोनों उपग्रहों को विभिन्न कक्षाओं में स्थापित किया जाएगा।

LIVE TV