अरबों लोग टीवी पर देखेंगे मोहम्मद अली का अंतिम संस्कार

मोहम्मद अलीलॉस एंजेलिस। दिवंगत मुक्केबाजी दिग्गज मोहम्मद अली का अंतिम संस्कार का प्रसारण टेलीविजन पर किया जाएगा और इसके जरिए विश्व भर के लोग उन्हें अंतिम विदाई देगें। अली का अंतिम संस्कार केंटकी स्थित उनके गृहनगर लुइसविले में अगले सप्ताह शुक्रवार को किया जाएगा।

मुक्केबाजी में तीन बार हैवीवेट विश्व चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर चुके अली पार्किं सन नाम की बीमारी से ग्रस्त थे और उन्होंने एरिजोना के फीनिक्स में एक अस्पताल में शुक्रवार को अंतिम सांस ली।

मोहम्मद अली का अंतिम संस्कार

तब से लेकर अभी तक उनके गृहनगर में अमेरिकी राष्ट्रध्वज आधा झुका दिया गया है।

अली के अंतिम संस्कार में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, अभिनेता बिले क्रिस्टल और अमेरिकी स्पोर्ट्सकास्टर ब्रेयांट गुम्बेल में भी शामिल होंगे और इसे ऑनलाइन प्रसारित किया जाएगा।

दिवंगत महानतम मुक्केबाज के परिवार के प्रवक्ता बॉब गुनेल ने कहा, “अली सही मायने में लोगों के हीरो थे और यह प्रसारण सभी जातियों, धर्मों, और पृष्ठभूमियों के लोगों के प्रति उनके समर्पण को प्रतिबिंबित करेगा।”

गुनेल ने कहा, “अली का बेहतरीन मुक्केबाजी करियर उनके जीवन का आधा हिस्सा था, बाकी का आधा हिस्सा दुनिया के लोगों के साथ संदेश को शेयर करने में गुजरा।”

LIVE TV