मोमोज लवर हैं तो कभी भी पड़ सकता है दिल का दौरा  

मोमोज ख़ाना पसंदनई दिल्ली : मोमोज का नाम सुनते ही मुहं में पानी आ जाता है. बच्चा हो या बुजुर्ग सभी को मोमोज ख़ाना पसंद होता है. वैसे तो मोमोज नेपाल की डिश है लेकिन ये भारत में भी बहुत पसंद की जाती है. आज के समय में मोमोज का ठेले और स्टॉल्स गली मोहल्लों और चौराहे पर मिल जाते हैं. और हम साभी इसे बहुत ही ख़ुशी से खाते हैं.

पर हम जिस मोमोज को रोज बड़े चाव से खाते हैं. वो उतना ही हमारे स्वस्थ के लिए हानीकारक होता है. हमें लगता है कि स्टीम में बना ये मोमोज फैट लेस है. जिससे खाने से हमें किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होगी लेकिन जो लोग मोमोज के दिवाने है उन्हें आज हम कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिन्हें जानकर आप की आखें खुली की खुली रह जाएंगी.

मोमोज से होने वाली बीमारियां

मैदे में हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है इसलिए मोमोज खाने से शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है जिससे डायबिटीज होने का खतरा हो जाता है.

मोमोज खाने से खून में ग्लूकोज जमने लगता है जिससे गठिया और दिल से संबंधी बीमारियां हो जाती है. मोमोज खाने से व्यक्ति का इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर पड़ता जाता है. इससे बीमारी होने की आशंका बढ़ जाती है.

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक मैदे को सॉफ्ट बनाने के लिए एक केमिकल का उपयोग किया जाता है इससे पाचन तंत्र को खासा नुकसान पहुंचता है. केमिकल का नाम अलॉक्ज़न्स बताया जाता है.

शुगर के मरीजों को मोमोज बहुत नुक्सान पहुंचता है मैदे में ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है. इसके सेवन से शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ सकती है.

LIVE TV