मोबाईल फोन से जुड़ी 5 गलतफहमियां और उनकी सच्चाई

आज हम आपको मोबाईल फोन से जुड़ी हुई उन 5 गलतफहमियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपने अक्सर सुनी होंगी। कभी न कभी किसी ने आपसे भी इन 5 बातों का जिक्र जाने अनजाने में किया ही होगा। इसी के साथ आप ने भी इन चीजों को उस दौरान वास्तविकता मान लिया होगा। लेकिन आज हम आपकी उन गलतफहमियों को दूर करने जा रहे हैं।

1) दूसरे ब्रांड के चार्जर से खराब होती है बैटरी
कभी भी ऐसा नहीं होता है कि दूसरे ब्रांड का चार्जर इस्तेमाल करने से फोन की बैटरी खराब हो जाए। हालांकि इस बात का ख्याल जरूर रखना चाहिए की चार्जर लोकल न हो। वही किसी भी कंपनी का हो लेकिन ओरिजनल होना चाहिए। कभी भी सस्ते नकली चार्जर को न खरीदें। भले ही दूसरे ब्रांड के चार्जर फोन को खराब नहीं करते हैं लेकिन नकली चार्जर बैटरी को खासा नुकसान पहुंचाते हैं।

2) चार्जिंग के दौरान न करें फोन का इस्तेमाल
चार्जिंग के दौरान फोन के इस्तेमाल से बचना चाहिए। हालांकि यह कहना बिल्कुल गलत है कि फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि आप कौन सा चार्जर इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर संदिग्ध थर्ड पार्टी चार्जर है तो उसके इस्तेमाल के दौरान फोन न यूज करें। अगर आप मैन्युफैक्चरर द्वारा अप्रूव चार्जर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल करने पर भी कोई समस्या नहीं आएगी।
(कई लोगों का मानना होता है कि चार्जिंग के दौरान बात करने से फोन की बैटरी फट जाती है या यूजर को करंट लग जाता है। दरसल यह भ्रांति उस दौरान से सामने आई जब चाइनीज फ्लाइट अटेंडेंट मा आइलुन के साथ जुलाई 2013 में एक हादसा हुआ। यह हादसा उस दौरान हुआ जब वह अपना आईफोन 4 चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल कर रही थीं। बात में पता चला का उनका चार्जर ऑरिजनल नहीं बल्कि थर्ड पार्टी चार्जर था। कंपनी ने बताया कि अगर वह मैन्युफेक्चरर द्वारा अप्रूव चार्जर इस्तेमाल कर रही होती तो ऐसा कभी न होता।)

3) पूरी रात फोन चार्ज करने से खराब हो जाती है फोन की बैटरी
स्मार्ट फोन को जितना स्मार्ट समझा जाता है वह उससे कहीं ज्यादा स्मार्ट होता है। एक बार बैटरी फुल होने के बाद खुद उसकी चार्जिंग बंद हो जाती है। हालांकि अगर आप रोज रात को फोन की बैटरी चार्ज पर लगातार छोड़ते रहेंगे तो यह भी सही नहीं है। वैसे बैटरी की लाइफ उस दौरान ज्यादा रहेगा जब आप अपने फोन को 40फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज रखें।

4) फोन को कभी भी स्वीच ऑफ करने की जरूरत नहीं
फोन भी एक मशीन है लिहाजा इसे भी कभी-कभी आराम की जरूरत होती है। एक जीनियस के अनुसार बैटरी लाइफ बढ़ाने और फोन को ज्यादा एक्टिव रखने के लिए आपको कभी-कभी उसे ऑफ कर देना चाहिए। एक्सपर्ट मानते हैं कि हफ्ते में एक बार तो फोन को स्विच ऑफ जरूर करना चाहिए।

5) बैटरी 0% होने पर ही करें फोन को चार्ज
सैमसंग और ऐपल के प्रॉडक्टस में इस्तेमाल की जाने वाली बैटरियां लिथियम-आयन बैटरी चार्ज्ड रहती है तब तक ही वह अच्छी रहती हैं। बार-बार फोन की बैटरी 0 फीसदी होने पर वह अन्स्टेबल हो जाती है। बैटरी 0 फीसदी होने पर उसका साइकल खत्म हो जाता है। लिहाजा उसे समय-समय पर चार्ज करना चाहिए।

LIVE TV