‘मोबाइल पावर बैंक’ से स्टार्ट करें कार, देखें वीडियो में…

आजकल ऑटोमैटिक गियर वाली कारों की डिमांड है। लेकिन अगर ऑटोमैटिक गियर वाली कारों की बैटरी डाउन हो जाए, तो उन्हें धक्के मार कर स्टार्ट करना नामुमकिन है। वहीं मैनुअल कारों के साथ ये समस्या नहीं है, उन्हें आसानी से धक्के मार कर स्टार्ट किया जा सकता है। लेकिन अगर आप अकेले हों और बैटरी डाउन हो जाए तो क्या करेंगे।

‘मोबाइल पावर बैंक’ से स्टार्ट करें कार, देखें वीडियो में...

अगर कार की बैटरी डाउन हो जाए तो एक तरीका है जंपर केबल का। जंबर केबल से कार को स्टार्ट तो किया जा सकता है, लेकिन उसके लिए आपको दूसरी कार की जरूरत पड़ेगी। वहीं अगर डीजल कार है, तो पेटट्रोल कार के मुकाबले बैटरी चार्ज करने में और ज्यादा वक्त लगेगा।

हो जाए सावधान ! समुद्र में तैराकी पड़ सकता हैं आपको भारी , जाने कैसे…

वहीं तीसरा ऑप्शन है कि रोडसाइड असिस्टेंस को कॉल करेंगे, हालांकि यह बेहद आसान तरीका है, लेकिन इसमें वक्त बहुत बर्बाद होगा। लेकिन एक रास्ता है, जिससे आप अपनी कार को ज्यादा वक्त बर्बाद किए बिना स्टार्ट कर सकेंगे। आप पावरबैंक से भी कार को स्टार्ट कर सकते हैं।

यूट्यूबर और ऑटो एक्सपर्ट बुलु पटनायक ने एक वीडियो डाला है, जिससे उन्होंने पावर बैंक से टाटा नेक्सन डीजल को स्टार्ट कर दिया। डीजल इंजन को स्टार्ट करने के लिए ज्यादा पावरफुल बैटरीज की जरूरत होती है। वीडियो में उन्होंने डीजल इंजन वाली नेक्सन की ऑरिजनल बैटरी को हटा कर कर पावरपैक का इस्तेमाल किया, जिसके बाद कार फटाफट स्टार्ट हो गई।

यूट्यूबर और ऑटो एक्सपर्ट बुलु पटनायक ने एक वीडियो डाला है, जिससे उन्होंने पावर बैंक से टाटा नेक्सन डीजल को स्टार्ट कर दिया। डीजल इंजन को स्टार्ट करने के लिए ज्यादा पावरफुल बैटरीज की जरूरत होती है। वीडियो में उन्होंने डीजल इंजन वाली नेक्सन की ऑरिजनल बैटरी को हटा कर कर पावरपैक का इस्तेमाल किया, जिसके बाद कार फटाफट स्टार्ट हो गई।

ये पावर बैंक अमेजन और दूसरी ऑनलाइन साइट्स पर भी उपलब्ध हैं। इन पावरबैंक्स में एक खास केबल दी जाती है, जिन्हें पावरबैंक में बने खास स्लॉट्स में लगाना होता है। इन स्लॉट्स में पॉजिटिव और निगेटिव टर्मिनल बने होते हैं और तारें भी लाल और काले रंग की होती हैं, ताकि कोई कन्फ्यूजन न हो।

इन बैटरी पैक्स में बूस्टर सिस्टम भी लगा होता है, अगर पावरपैक डाउन भी हो जाए, तो बूस्टर सिस्टम को दबा कर एक्सट्रा पावर को एक्स्ट्रा पावर को कार स्टार्ट करने में इस्तेमाल किया जा सकता है।

गार्लिक ब्रेड के साथ  ट्राई करें ‘बाबागनुश’, दोबारा खाए बिना रह नहीं पाएंगे

वहीं इनका स्टैंडबाय टाइम भी 3 महीने से 6 महीने तक होता है और ये 6000 mAh और 23000mAh तक क्षमता में आते हैं। वहीं 6000 mAh वाले पावरपैक से 3.5 लीटर पेट्रोल से लेकर 2.0 लीटर तक के डीजल इंजन स्टार्ट किये जा सकते हैं। वहीं इनकी कीमत भी 3,999 रुपये से लेकर 18 हजार रुपये तक होती है।

LIVE TV