मोबाइल कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर आठ लाख लेकर लापता, अपहरण का दर्ज हुआ मुकदमा

REPORT-LALIT PANDIT/NOIDA

एक निजी मोबाइल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर 8 लाख रुपए के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गये, परिवार वालों ने उसे काफी तलाशने का प्रयास किया है लेकिन वह नहीं मिले। पहले परिवार वालो की तरफ से सैक्टर 20 थाना मे गुमशुदगी करा दी गई।

परिवार वालो ने अपनी तलाश जारी रखी और काफी तलाशने पर उसकी मोटरसाइकिल सेक्टर 18 के सावित्री मार्केट के पार्किंग में खड़ी मिली, जब की उनके सभी मोबाइल फोन बंद जा रहे है। किसी अनहोनी की आशंका से उनकी पत्नी  ने सैक्टर 20 में शिकायत दी। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है।

8 लाख लेकर फरार

 यह तस्वीरें हैं भूपेंद्र कुमार की जो सेक्टर 10 में एक निजी मोबाइल कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर हैं और नोएडा के सेक्टर 12 में रहते हैं। भूपेंद्र 17 जून को आठ बजे अपने कार्यालय से निकले और वह सेक्टर 10 में ही अपने एडवोकेट एसके गोयल के पास अपने टैक्स से संबंधित कार्य करने के लिए गए थे। रात को साढ़े आठ भूपेंद्र ने कॉल करके बताया था कि वह ऑफिस से घर के लिए निकल चुके हैं।

इस दौरान उनके पास करीब 8 लाख रुपये थे। जब आधा घंटे तक वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनके मोबाइल पर संपर्क किया। मगर उनका मोबाइल बंद था। इसके बाद परिजन रात भर भूपेंद्र की तलाश करते रहे लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। उनके परिवार वालों ने लेकिन जब उनका पता ना चला सेक्टर20 थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई। और पूरे शहर में पोस्टर  लगा कर सूचना देने वाले को 50 हज़ार रुपये इनाम भी देने की घोषणा भी की गई।

मिर्जापुर में पूरे जोश से मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस, सबने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

इसी दौरान भूपेंद्र को तलाश करते हुए परिवार वाले 18 तारीख को सेक्टर अट्ठारह के सावित्री मार्केट में पहुंचे तो वहां भूपेंद्र के मोटरसाइकिल पार्किंग में खड़ी मिली जबकि उनके सारे फोन लगातार बंद आ रहा था।  भूपेंद्र के परिवार वालों ने नोएडा के 20  थाना में शिकायत दर्ज कराई कि किसी ने जान से मारने की नियत से उनका अपहरण कर लिया है पुलिस ने उनकी पत्नी रचना की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर भूपेंद्र की तलाश शुरू कर दी है भूपेंद्र का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

LIVE TV