मोदी सरकार से टक्कर लेगा कांग्रेस का ये स्पेशल दस्ता, विकास से जुड़े सवालों पर होगा जोर

मोदी सरकार  पर वार करने के लिए कांग्रेस ने स्‍पेशल 35  का दस्‍ता तैयार किया है. कांग्रेस ने एक से लेकर आठ नवंबर तक 35 प्रेसवार्ताएं कर सरकार को घेरने की योजना बनाई है. प्रेसवार्ताएं प्रत्येक राज्य की राजधानी व बड़े शहरों में होंगी. पार्टी सूत्रों ने यहां मंगलवार को कहा कि प्रेसवार्ताओं में आर्थिक मंदी , किसानों के साथ वादाखिलाफी और युवाओं के मुद्दे उठाए जाएंगे. आयोजन स्थलों की सूची में नागपुर और इंदौर  का नाम भी शामिल है. कौन, कहां प्रेसवार्ता करेगा, इसका विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है.

बीजेपी और कांग्रेस

पार्टी आर्थिक मंदी, बेरोजगारी , सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में विनिवेश और किसानों की समस्याओं को लेकर पांच से 15 नवंबर तक देशव्यापी प्रदर्शन भी आयोजित करेगी. इन आयोजनों की तैयारी के लिए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दो नवंबर को बैठक बुलाई है.

महाराष्ट्र में सत्ता के लिए बढ़ी खींचतान, विधायक दल की बैठक आज

इससे पहले कांग्रेस ने जम्‍मू-कश्‍मीर में यूरोपियन यूनियन के डेलीगेशन के दौरे को लेकर कड़ी आपत्‍ति जताई थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए कहा था, जम्‍मू-कश्‍मीर में यूरोपियन यूनियन के सांसदों का दौरा कराया जा रहा है और अपने ही देश के सांसद वहां नहीं जा पा रहे हैं. अपने देश के सांसदों पर यह रोक क्‍यों? इस बहाने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया था, वाह रे राष्‍ट्रवाद, क्‍या यही बीजेपी का राष्‍ट्रवाद है?

LIVE TV