चुनाव पूर्व जिस मंदिर में पीएम मोदी ने मांगी थी मन्नत, जीत के बाद सीएम योगी ने वहां टेका मत्था

मोदीनई दिल्ली। केंद्र में मोदी सरकार को तीन साल पुरे हो चुके हैं। इस ख़ास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को एक ख़ास तोहफा दिया है। दरअसल योगी, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं और आज दौरे का दूसरा दिन है। दूसरे दिन की शुरुआत सीएम योगी ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर किया। उन्होंने बाबा के दर पर और काशी के कोतवाल से राष्ट्र की शांति, समृद्धि, कल्याण और ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति की कामना की। सभी जनों के कल्याण का संकल्प लिया।

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पूर्व चार फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने इन दोनों मंदिरों में पूजा-अर्चना की थी। मोदी ने चुनाव जितने की मन्नत मांगी थी जो काशी विश्वनाथ ने पूरा कर दिया। इसी कारण सीएम योगी ने शनिवार दिन की शुरुआत बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर किया।

सीएम योगी यहां 06:55 से 07:20 तक पूजा-अर्चना की। विश्वनाथ मंदिर के न्यास परिषद के अध्यक्ष आचार्य पं. अशोक द्विवेदी के मार्ग निर्देशन में नेपाली तीर्थ पुरोहित पं. टेकनारायण उपाध्याय और ओमप्रकाश सीएम योगी को षोडषोपचार पूजन और रुद्राभिषेक कराया गया।

सीएम योगी के शहर भर में कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। सीएम अभी मंडलीय अस्पताल का मुआयना कर मंडुव‌ाडीह आरओबी का निरीक्षण करने गए हैं। निरीक्षण के बाद योगी पीएम के संसदीय कार्यालय में जाएंगे। 11 बजे बीएचयू में स्वच्छ गंगा सम्मेलन में शामिल होने के बाद सर्किट हाउस वापस लौटेंगे और जलमार्ग विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

LIVE TV