पीएम मोदी ने कभी नहीं सोचा था कि जिनके लिए सत्ता में आया वही देंगे इतना बड़ा दर्द

मोदी सरकार के खिलाफनई दिल्ली। लंबे अरसे से ऋण माफी की मांग को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने शनिवार को जंतर मंतर पर अपना मूत्र पिया। तमिलनाडु के किसानों ने सरकार को इस मामले को लेकर पहले ही धमकी दी थी कि अगर उनकी मांगे नहीं मांगी गईं तो वे अपना मूत्र पिएंगे। फिर भी मोदी सरकार ने हम लोगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं इस मामले में उन्होंने कहा है कि वे रविवार को अपना मल भी खाएंगे।

खबरों के अनुसार किसानों का ये आंदोलन पिछले लगभग 38 दिनों से चल रहा है। तभी से ही किसान प्रदर्शन के लिए अलग अलग हथकंडे अपना रहे हैं लेकिन मोदी सरकार का तनिक भी ध्यान इन लोगों की तरफ नहीं गया। प्रदर्शन के शुरुआत में किसान कंकाल लेकर आए थे जो कि उन किसानों के थे जिन्होंने आत्महत्या की थी। वहीं पूर्व में रायसीना हिल्स पर भी नग्न होकर प्रदर्शन किया था।

किसानों के इस आंदोलन की अगुआई कर रही नेशनल साउथ-इंडियन रिवर्स लिंकिंग फार्मर्स असोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट पी.अयाकन्नू ने बताया था कि हमें तमिलनाडु में पीने के लिए पानी तक नहीं मिल रहा है और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी जरा सी भी परवाह नहीं है। ऐसे में हमें अपने मूत्र से ही अपनी प्यास बुझानी पड़ेगी।

बता दें कि तमिलनाडु के किसान पिछले 38 दिनों से अपनी लोन माफी को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि सूखे और चक्रवात के कारण हमारी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। इसके साथ ही किसानों ने उनको मिलने वाले राहत पैकेज पर भी पुनर्विचार करने के लिए केंद्र सरकार को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने बीज खरीदने के लिए पैसे की मांग भी की है।

LIVE TV