मोदी जीत से डरा पाकिस्तान, जल्द नयी सरकार से इमरान चाहते हैं शांति मुद्दों पर बातचीत !…  

भारत में दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया लगभग समाप्ति की ओर है और यह तय हो गया है कि भारी बहुमत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में वापसी कर रहे हैं.

भारत में लोकसभा चुनाव के नतीजे क्या होंगे, यह जानने के लिए दुनिया के कई शक्तिशाली देशों की नजर है. लेकिन एक देश ऐसा भी जिसने पूरी चुनाव प्रक्रिया और नतीजों पर खास तौर से निगाह रखी है और वह है पाकिस्तान.

एग्जिट पोल के बाद पाकिस्तान के अलग-अलग तबकों में भारत के चुनावों की चर्चा थी और तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. आज 23 मई को चुनाव के नतीजे आ गए हैं.हालांकि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पहले ही नरेंद्र मोदी की वापसी की संभावना पर सकारात्मक रुख जाहिर किया था.

प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक चौंकाने वाले बयान में नरेंद्र मोदी के फिर से पीएम बनने की हालत में भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत को लेकर सकारात्मक उम्मीद जताई. उनका मानना है कि बीजेपी मजबूत और कड़े फैसले लेने में सक्षम होगी.

पाकिस्तान कहता रहा है कि नई सरकार बनने के ​बाद वह भारत को नए सिरे से बातचीत के लिए आमंत्रित करेगा. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का मानना है कि नई सरकार बनते ही जितनी जल्दी संभव हो, भारत को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है.

कुरैशी ने कहा, ‘क्षेत्र की शांति के लिए, भारतीय आम चुनाव के बाद नई सरकार बनते ही हम उन्हें पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.’

हालांकि, पाकिस्तान की सरकार और सेना में एक तरह का डर भी है क्योंकि उन्हें इस बात का इल्म है कि मोदी का पूरा चुनाव प्रचार अभियान बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक के इर्द—गिर्द केंद्रित रहा है.

 

 ‘टेक मी बैक’ कैप्शन के साथ मलाइका ने शेयर की अपनी स्विम सूट वाली तस्वीर! कुछ इस तरह दिखीं…   

 

मोदी के सत्ता में लौटने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की उम्मीदों को झटका भी लग सकता है. नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल में वापस लौटने के बाद यह भी हो सकता है कि पाकिस्तान के लिए चुनौती बढ़ जाए और जब तक मोदी प्रधानमंत्री रहें.

तब तक उसे बालाकोट जैसी एयरस्ट्राइक के लिए खुद को तैयार रखना पड़े. प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक हाई लेवल मीटिंग की जिसमें नेशनल सिक्योरिटी कमेटी, सेनाओं के प्रमुख, सुरक्षा एजेंसी और इंटेलीजेंस के अधिकारी शामिल थे.

इस मीटिंग का मुख्य मुद्दा ​था कि भारत में चुनाव के बाद नतीजे क्या होंगे और इसका पाकिस्तान पर क्या प्रभाव पड़ेगा, खासकर नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद क्या असर होगा.

नरेंद्र मोदी के सत्ता में लौटने के बाद की चुनौतियों से पाकिस्तान अच्छी तरह से वाकिफ है. वह जानता है कि अगर पुलवामा जैसे हमले हुए तो भारत की प्रतिक्रिया क्या होगी.

पुलवामा के बाद भारत ने आतंकी कैंप को ध्वस्त करने के लिए पाकिस्तान की सीमा के अंदर बालाकोट में अपने विमान भेजे और पाकिस्तान के समक्ष कई चुनौतियां पेश कीं. नरेंद्र मोदी के अगले कार्यकाल में भी भारत का यही रुख जारी रह सकता है.

बालाकोट एयरस्ट्राइक तब की गई जब भारत में चुनाव करीब आ गए थे और पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लगी थीं. चुनावों में नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि पुलवामा में आतंकी हमले के बाद उन्होंने भारतीय सेना को आतंकी कैंप नष्ट करने की खुली छूट दी और इसका उन्हें फायदा मिला.

अब मोदी सत्ता में वापस आ गए हैं और आने वाले वक्त में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने कुछ बड़ी चुनौतियां पेश होंगी.

ऐसे वक्त में वे बातचीत की शुरुआत के लिए बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. मोदी की जीत अप्रत्याशित नहीं है. पहले भी वे मजबूत विकल्प के तौर पर मौजूद थे, लेकिन बालाकोट एयरस्ट्राइक ने चुनाव के दौरान पूरे देश में मोदी को एक उम्मीदवार से बढ़कर एक हीरो बना दिया.

भारत और पाकिस्तान की मौजूदा हालत और इसके बाद क्या हासिल हुआ, इस बात से समझा जा सकता है कि जब किर्गिस्तान में संघाई कोऑपरेशन आर्गेनाइजेशन की बैठक हुई तो भारतीय विदेश मंत्री ​सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मिलने पर गर्मजोशी दिखाने की जगह बेरुखी दिखाई. सुषमा स्वराज ने न सिर्फ कुरैशी के बगल में खड़े होने से मना ​कर दिया, बल्कि उनके साथ बैठने से भी मना कर दिया.

हालांकि, इस बैठक से अलग अनौपचारिक मुलाकात के दौरान दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुई और वैसी तल्खी नहीं दिखी. नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की चुनौतियों में और इजाफा हो जाएगा. हालांकि, इन चुनौतियों के बीच एक उम्मीद भी है कि शायद दोनों की बीच बातचीत की शुरुआत हो जाए.

 

LIVE TV