मोदी को बोटी-बोटी कर दूंगा कहने वाले नेता को कांग्रेस ने दिया टिकट

2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने यूपी के सहारनपुर से इमरान मसूद को उम्मीदवार बनाया है. इमरान मसूद को अपने विवादित बयानों के लिए भी जाना जाता है और 2014 लोकसभा चुनावों से पहले उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर एक विवादित टिप्पणी की थी जिसके लिए उन्हें 15 दिन जेल की हवा भी खानी पड़ी थी.

बता ने कि इमरान मसूद पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद के भतीजे हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने एक जनसभा में कथित तौर पर पीएम मोदी की बोटी-बोटी करने की बात कही थी.

इमरान मसूद ने कहा था, ‘यूपी गुजरात नहीं है. गुजरात में केवल चार फीसदी मुसलमान हैं, यूपी में 42 फीसदी हैं. मैं उसे ऐसा सबक सिखाऊंगा कि वह याद रखेगा. मोदी को बोटी-बोटी कर दूंगा.’ इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई और इमरान मसूद को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि बाद में इमरान ने वीडियो को पुराना बताया था और कहा कि सबक देने का उनका मतलब हिंसा से नहीं बल्कि लोकतांत्रिक तरीके से था.

राम मंदिर पर ओवैसी के बयान से बढ़ेगा हिंदुओं का पारा…

इमरान मसूद ने कांग्रेस के टिकट पर ही 2014 में सहारनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. तब उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा से हुआ था. राघव लखनपाल शर्मा ने 4,72,999 लेकर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद 4,07,909 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे थे. नरेंद्र मोदी की लहर में भी यूपी की सीट से दूसरे नंबर पर रहने का इनाम इमरान मसूद को दिया गया है.

LIVE TV