मोदी रोड शो पर मायावती हमलावर, कहा भाड़े की भीड़ से नहीं मिलते वोट

मोदी रोड शोवाराणसी। मोदी रोड शो में जुटी भारी भीड़ को देखकर सियासी दलों में खासी खिसियाहट देखी जा रही है। भाजपा इससे जहां खुश है तो विपक्षी दल इसे फ्लाप बता रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के छह चरणों के प्रचार के इतिहास में इससे बड़ा दिन शायद ही आए। भगवान शिव की नगरी वाराणसी में शनिवार को सियासी दलों के दिग्गज नेताओं का तांता लगा रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो कर विरोधी दलों की नींद उड़ाई तो बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी भाजपा पर जमकर हमला बोला। मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके वाराणसी रोड शो के लिए भाड़े के लोग बुलाए गए थे।

वाराणसी के रोहनिया में आयोजित रैली में मायावती ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा और सपा-कांग्रेस गठबंधन दूसरे व तीसरे नंबर की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम के रोड शो में स्थानीय लोग कम और बाहर के लोग ज्यादा थे। मायावती ने कहा कि रोड शो के लिए यूपी के उन जिलों से लोग बुलाए गए थे, जहां चुनाव हो चुका है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ऐसा करके मोदी थोड़ी देर के लिए भले ही वाहवाही लूट कर खुश हो सकते हैं, लेकिन इससे वोट मिलने वाले नहीं हैं। सपा सरकार कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर फेल है।

उन्होंने कहा कि भाजपा यूपी में रोड शो कर केवल सड़कें नाप रही है। भाजपा के पास प्रदेश में सीएम के चेहरे के लिए एक नेता भी नहीं है। मायावती ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर फेल रही है। सपा सरकार यूपी में जंगलराज की प्रतीक है। मुस्लिम समाज सपा को वोट देकर अपना वोट खराब ना करे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सरकारी पैसा विज्ञापनों पर खर्च कर रहे हैं। मायावती ने कहा प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। सरकार बनने पर कांशीराम के सपने को पूरा किया जाएगा।

LIVE TV